2 अक्टूबर 2012

बापू

बापू के आदर्श पर मौन खड़ी सरकार
खाल पहन गीदड़ रहें, हैं रँगदार सियार
हैं रँगदार सियार, पड़ी किसको जनता की
बंद किताबों में सड़ें, नज़ीरें मानवता की
कह ‘आकुल’ कविराय, आज होते गर बापू
आदर्शों पर बात, कभी ना करते बापू    

कोई टिप्पणी नहीं: