18 नवंबर 2012

पुत्र की सफलता पर कुण्‍डलिया

            कुण्‍डलिया 
Peeyush Bhatt


तुमने बेटा कर दिया, सपना इक साकार।

बन कर डॉक्‍टर रूस से, लौटे ले उपहार।।

लौटे ले उपहार, पास की एमसिआई।

दीवाली इस बार, सुखद इस घर में आई।।

कह ‘आकुल’ कविराय, कृपा ऐसी की प्रभु ने।

मात-पिता की साख, बढ़ाई दुगनी तुमने।।


बेटे द्वारा रूस से डॉक्‍टर बन कर लौटने और प्रथम प्रयास में ही एम0सी0आई0 की FMGE की परीक्षा उत्‍तीर्ण कर अनमोल उपहार दिया है। इस अवसर भावोद्गार। 

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

HEARTY CONGRATULATIONS TO PEEYUSH, YOU AND BHABHIJI.

DrRaghunath Mishr 'Sahaj' ने कहा…

HEARTY CONGRATULATIONS- PIYUSH FOR NOTABLE SUCCESS IN FIRST ATTEMT IN MEDICAL ( MBBS) EXAMS FROM RUSSIA AND MCI. WISH YOU ALL THE BEST FOR BRIGHTER FUTURE ALWAYS THROUGHOUT THE LIFETIME.
UNCLE: DR. RAGHUNATH MISHR