9 नवंबर 2017

मन बनाना सीख ले (गीतिका)


आधार छंद- मालिनी
मापनी- 2122 212
पदांत- सीख ले
समांत- आना

मन बनाना सीख ले
तन तपाना सीख ले

साहसी बन जाये' तो
धन कमाना सीख ले.

आपदाओं में सदा,
मुसकराना सीख ले.

कर बचत कम खर्च कर,
सुख बढ़ाना सीख ले.

साथ रख परिवार को
घर चलाना सीख ले.

बोझ मत रिश्‍ते समझ,   
बस निभाना सीख ले.

जिंदगी में गीत हो,
इक तराना सीख ले.

कोई टिप्पणी नहीं: